All tagged secularism

‘धर्मनिरपेक्षता’ यानी राजनेताओं की ‘वोट बैंक’ की राजनीति

विश्व भर में धर्म निरपेक्षता का अर्थ होता है की राज्य का कोई धर्म नहीं हो, परन्तु दुखद सत्य यह है कि भारत के कई राजनैतिक दल, जो स्वंय को धर्म निरपेक्ष कहते हैं, उन्होंने धर्म-निरपेक्षता के अर्थ को ही बदल डाला है! इन दलों के अनुसार दूसरों को साम्प्रदायिक कहना, विशिष्ट सम्प्रदायों के लिये पक्षपाती कानून बनाना अौर कुछ समुदायों के धर्म-गुरुअों के अागे माथा टेकना, धर्म-निरपेक्षता की पहचान है। अालम तो यह है कि अाज कल इन दलों में होड़ लगी हुई है कि कौन किस अल्पसंख्यक समुदाय की ज़्यादा खातिरदारी करेगा! क्या धर्म या जाति के अाधार पर समुदायों के बीच भेदभाव करने वाले स्वयं को धर्म-निरपेक्ष कहलाने का अधिकार रखते हैं? कदापि नहीं।